हिंदी दिवस पर दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ विविध प्रतियोगिता का आयोजन, हिंदी विषय के शिक्षकों का हुआ सम्मान

img 20250917 0554198472769543198471965
संस्था. की वरिष्ठ हिंदी शिक्षिका श्रीमती इन्द्राणी ठाकुर को सम्मानित करते अतिथि

हिंदी भाषा जन जन की भाषा हैं…….सेंटर हेड कविता शर्मा

नवापारा राजिम:- स्थानीय दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पटेवा में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी भाषा को जन जन की भाषा बनाने के उद्देश्य को लेकर स्कूली बच्चों के विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वही संस्था के हिंदी विषय के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया गया. संस्था द्वारा बच्चों के बीच कविता वाचन, मुहावरें बूझो, लोकोक्तियाँ व हिंदी दिवस की महत्व को लेकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी जोरदार प्रस्तुति दी. बच्चों ने हिंदी भाषा से जुड़ी अपनी भावनाएं सभी के समक्ष रखी.

img 20250913 wa00392591191847359350355
हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित अतिथि व स्कूली बच्चे

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्था की सेंटर हेड श्रीमती कविता शर्मा, संस्था की प्राचार्या श्रीमती यास्मीन खान व समन्वयक देवेंद्र साहू उपस्थित थे. श्रीमती कविता शर्मा ने कहाकि हिंदी भाषा जन जन की भाषा हैं, हम सभी को हिंदी भाषा को भी महत्त्व देना बहुत जरुरी हैं. हिंदी भाषा शब्दों की धनी हैं, उन्होंने बच्चों के प्रयास को सराहा और उन्हें खूब आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. श्रीमती यास्मीन खान ने कहाकि भारत एक विविधता वाला देश हैं, जिसमे हिंदी भाषा सभी को जोड़कर रखने का काम करती हैं. इसकी महत्व काफ़ी प्रचलित हैं. उन्होंने कहाकि विद्यालय में अंग्रेजी विषय के अलावा हिंदी विषय से जुड़ी शिक्षण को पूरी समन्वयक देवेंद्र साहू ने हिंदी हमारी मातृभाषा हैं, हम सभी को इस पर गर्व होना चाहिए, हिंदी बोलने पर भी गर्व होना चाहिए. अतिथियों के अतरिक्त संस्था की शिक्षिका श्रीमती इन्द्राणी ठाकुर, श्रीमती बसंती रजक व श्रीमती शिल्पा डे ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और हिंदी भाषा की विशेषता से सभी को परिचित कराया, उन्होंने हिंदी भाषा को आमजन की भाषा हैं. हम सभी को इसे स्वीकारते हुए इसे भी बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना चाहिए.

img 20250917 055437394091785205587782
श्रीमती बसंती रजक को सम्मानित करते अतिथि

उक्त अवसर पर संस्था के हिंदी शिक्षिकाओं शिक्षिका श्रीमती इन्द्राणी ठाकुर, श्रीमती बसंती रजक व श्रीमती शिल्पा डे का शॉल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया. हिंदी दिवस के सफल आयोजन के लिए संस्था के चैयरमेन प्रकाश दावड़ा व दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पटेवा की चेयरपर्सन श्रीमती प्रगति दावड़ा मिरानी ने भी सभी बच्चों व स्टॉफ को बधाई दी.उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

img 20250917 0554503926851515058529764
श्रीमती शिल्पा डे को सम्मानित करते अतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *