पीड़ित ने नवापारा थाने में दर्ज कराई शिकायत

नईदुनिया न्यूज, नवापारा राजिम : स्थानीय दुलना स्थित कनक क्रेसर में गत शुक्रवार की रात 12 बजे अज्ञात चोर ने धावा बोलते हुए लाखो रूपये का तार चोरी कर फरार हो गया. स्थानीय क्रेसर संचालक के मैनेजर सुरीत कुमार साहू पिता नंदलाल साहू ने नवापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए इस मामले की सघन जाँच कर अज्ञात चोर को जल्द पकड़ने और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं. ज्ञात हो कि उक्त कनक क्रेसर में दिवाली के बाद यह चौथी बार हैं जब केबल चोरी की घटना घटी हैं, जिससे संचालक काफ़ी परेशान हैं. चोरी हुई वर्तमान केबल की कीमत 1 लाख 12 हजार बताई गई हैं, जो कि 800 फ़ीट लम्बा था. वही अब तक यहाँ से कुल 5 लाख से ज्यादा की केबल की चोरी चोर कर चुके हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस से चोरी के बढ़ते आरोपों को जल्द रोकथाम लगाने की अपील की हैं.