रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष विजय गोयल ने एस आई आर को लेकर लिया बैठक, उत्कृष्ट कार्य के लिए जताया आभार

एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य जिम्मेदार रहे उपस्थित

नवापारा राजिम :- स्थानीय ऋषि दास वैष्णव भवन में बुधवार को रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष व एस आई आर ( मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम) के नवापारा मंडल प्रभारी विजय गोयल ने एस आई आर विषय को लेकर मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा के साथ ग्रामीण अंचल के बूथ अध्यक्ष, स्थानीय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष,पार्षद व पूर्व पार्षद, के साथ बैठक आयोजित की और उनसे एस आई आर के विषय में जानकारी जुटाई. उक्त बैठक में एस आई आर अभियान में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर,आर आई मायाराम भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

fb img 1764163995021900336144896307328

एसआईआर को लेकर जुटाई जानकारी, अधिकारियो ने किया समाधान

बैठक में सर्वप्रथम मण्डल प्रभारी गोयल ने उपस्थित जनों से एस आई आर विषय को लेकर जानकारी जुटाई, तत्पश्चात एस आई आर से आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान करने की अपील की, जिस पर एसडीएम रवि सिंह ने सभी की बातों को सुनकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में आ रही परेशानियों का तत्काल समाधान किया.

img 20251126 wa00254751766319362686475

एसआईआर में अभनपुर विधानसभा का प्रदर्शन उत्कृष्ट, जताया पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी के प्रति आभार

एस आई आर कार्यक्रम के मंडल प्रभारी से गोयल ने इस कार्य में लगे सभी प्रशासनिक अधिकारियों सहित, बीएलओ, जनप्रतिनिधियों का हृदय से आभार जताया. उन्होंने कहाकि रायपुर जिला ग्रामीण अंतर्गत अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का प्रतिशत सबसे अच्छा है, यह प्रतिशत बताता है कि इस विधानसभा के प्रशासनिक अधिकारी, बीएलओ सहित जनप्रतिनिधिगण पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताया कि अभनपुर विधानसभा वास्तविक मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में आना चाहिए उनका 95 प्रतिशत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहाकि सभी जिम्मेदार पूरी तरह से प्रयासरत हैं कि किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम एस आई आर मतदाता सूची से ना हटे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *