साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा की कार्यकारणी स्तरीय बैठक संपन्न
नवापारा राजिम :- साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा की कार्यकारणी स्तरीय बैठक कर्मा मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित हुआ। सर्वप्रथम समस्त स्वजातीय जनों का तिलक वंदन कर बैठक शुभारंभ किया गया। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ गठन पर उपस्थित कार्यकारणी के सदस्यों से विशेष चर्चा कर सहमति के साथ अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिसमें नगर परिक्षेत्र नवापारा युवा प्रकोष्ठ के लिए सुरेन्द्र साहू को सर्वसम्मति से चुना गया एवं महिला प्रकोष्ठ का दायित्व श्रीमती मीना साहू को दिया गया है।
नगर परिक्षेत्र नवापारा अध्यक्ष ने कहा-
अध्यक्ष रमेश साहू ने उद्बोधन में संगठन के विस्तार के संबंध में कहा की संगठन कि मजबूती के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। साहू समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी पदाधिकारी को आगे आकर संगठित होकर कार्य करना होगा। समाज के वरिष्ठ मेघनाथ साहू , रविशंकर साहू, गैंद राम साहू ,राजू तेली एवं रज्जू साहू ने नवीन दायित्व के लिए सुरेन्द्र साहू और मीना साहू को अपनी शुभकामनाएं दी।

समाज को नई दिशा देने का संकल्प
युवा प्रकोष्ठ नगर परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर सुरेन्द्र साहू ने कहा कि समाज जो जिम्मेदारी दी है उस खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। समाज के सक्रिय युवाओं को साथ लेकर नई ऊर्जा से कार्य किया जाएगा। सुरेन्द्र ने समाज के सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मेरे स्वर्गीय पिता जी मेरी प्रेरणा रहे है।

इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर रमेश साहू अध्यक्ष, भागवत साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती धनमती साहू महिला उपाध्यक्ष, ठाकुर राम संगठन सचिव, श्रीमती दुकलहिन साहू महिला संगठन सचिव वरिष्ठ जन मेघनाथ साहू, कन्हैया साहू,राजू तेली,रविशंकर साहू,रज्जू लाल साहू, गैंद राम, हृदय राम साहू, डिगेश्वर साहू अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, आलोक चंद्रिका साहू उपाध्यक्ष राजिम माता मंदिर समिति, कोमल साहू संगठन सचिव, कैलाश साहू, गजेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, संतोष साहू, युवा टीम से प्रतीक साहू,किशन साहू, लक्की साहू देवेंद्र साहू, जितेंद्र, राजू, प्रीतेश,चेतन, तेजेश्वर, डोमन, दुर्गेश,सुरेश,डोमार,प्रदीप,हुकुम साहू, गोविंद,मुकेश साहू तथा महिला संगठन से श्रीमती लोकिन अर्जुन साहू उपाध्यक्ष ललिता साहू सचिव, श्रीमती अनुसुइया साहू,शैलेंद्री साहू, हमें साहू,गायत्री साहू,सेवती साहू व तिथिया साहू उपस्थित रहीं।