इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया हैं शताब्दी महोत्सव, आने वाली पीढ़ी भी इसे याद रखेगी…. विजय गोयल

नवापारा राजिम :- सेठ रेखराज चतुर्भुज अग्रवाल परिवार द्वारा समर्पित राधा कृष्ण मंदिर के एतेहासिक शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष व पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वर्तमान ट्रस्टीगण मोहन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, नयन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल, सुलभ अग्रवाल सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी बधाई देते हुए पुरे नगरवासियो की ओर से हृदय से उन सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया.


उन्होंने कहाकि सेठ रेखराज चतुर्भुज के वंशजो ने शताब्दी वर्ष को लेकर महीने भर तक जो एतेहासिक आयोजन किया हैं, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया हैं,आने वाली पीढ़ी भी इसे याद रखेगी. महीने भर तक चले इस विशाल एतेहासिक आयोजन जहाँ सर्वप्रथम नगर के सभी जाति धर्मो का नगर भोज, विशाल विष्णु महायज्ञ जैसा धार्मिक अनुष्ठान, नानी बाई का मायरा, पंडित विजय शंकर मेहता का प्रवचन, विशाल कलश यात्रा सहित अनेको धार्मिक अनुष्ठानो ने इस शताब्दी महोत्सव को यादगार बना दिया. इस आयोजन में पुरे नगरवासियो ने भरपूर आनंद लिया हुए महीनों तक बहे इस धर्म की गंगा में डुबकी लगाए, जिसे सभी कभी नहीं भूल पाएंगे. इस आयोजन के लिए नगर की जनता मंदिर कमिटी सहित सेठ रेखराज चतुर्भुज परिवार के वंशजो का दिल से प्रसंशा कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने सभी की ओर से पूरे राधाकृष्ण मंदिर के ट्रस्टीगण का ह्रदय से आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया.