
नवापारा राजिम :- पूर्व पार्षद व प्रदेश यादव समाज महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामा यादव ने दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव को प्रदेश के मंत्री मण्डल में शामिल करने पर सम्पूर्ण यादव समाज की ओर से प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय जी का हृदय से आभार माना और कहाकिसमाज ने हमेशा शासन-प्रशासन की नीतियों, अन्य समाजों की समस्याओं और जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर संघर्ष किया है। यही कारण है कि समाज का आंदोलन प्रदेश में व्यापक पहचान बन सका।

विधायक गजेंद्र यादव का मंत्री पद पर पहुँचना केवल राजनीतिक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह संदेश भी है कि संगठन और संघर्ष से बदलाव संभव है। इससे प्रदेशभर में यह सकरात्मक संदेश जाएगा कि जनसंख्या के हिसाब से समाजों को सत्ता और संगठन में जगह मिलनी चाहिए।ज्ञात हो कि गत दिनों पहले यादव समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री साय से मिलकर विधायक गजेंद्र यादव को मंत्रिमंडल में शामिल करने का निवेदन किया था वही को मंडल निकाय एवं संगठन में समुचित सहभागिता प्रदान करने हेतु सर्व यादव समाज का प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा था।

ज्ञापन में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में यादव समाज की जनसंख्या अत्यधिक होने के बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मंत्रिमंडल एवं बोर्ड मे प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाना समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है। समाज की इस एकता पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगाते हुए दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव को मंत्रीमंडल मे शामिल कर पूरे यादव समाज को गौरवान्वित किया।

मुख्यमंत्री साय का आभार जताने वालो में समाज के प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, देवेंद्र यादव, दाऊ राम यादव कोषाध्यक्ष समलिया यादव, महासचिव गोपाल यादव, रुसुक यादव, मनोहर मुन्ना यादव, उमेश यादव , कमल नारायण यदु, निर्माण यादव, चंदन यादव, जितेश यादव, अभिनव यदु, युवराज यादव, योगेश यादव, तरुण यादव, दीपक यादव, कौशल यादव, गोलू यादव,
दशरथ यादव, अशोक यादव, हेमू यादव, ठाकुर राम यादव सहित अन्य शामिल हैं.