नगर के माँ परमेश्वरी मंदिर मे हुआ तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का आयोजन, बड़ी संख्या मे वार्डवासियो ने लिया हिस्सा

नवापारा राजिम :- नगर के वार्ड क्र 12 देवांगन पारा मध्य स्थित माँ परमेश्वरी मंदिर मे श्रावण मास चलते 3 दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ का आयोजन वार्डवासियो व शिवभक्तो द्वारा किया गया. उक्त आयोजन के मुख्य यजमान हेमंत पूनम देवांगन तथा दिनेश लता देवांगन थे वही पूरा अनुष्ठान आचार्य पंडित दिनेश तिवारी के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ. प्रथम दो दिनों मे वार्ड की मातृशक्तियों द्वारा कुल 25 हजार 777 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया. वही समापन के दिन अंतिम दिवस पर 50 हजार 724 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया. जिसे विधिवत पूजन अनुष्ठान पश्चात गाजे बाजे के साथ महानदी स्थित नेहरू घाट ले जाकर विसर्जित किया गया साथ ही भगवान भोलेनाथ से अपने परिवार सहित समाज व देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए कामना की गई .

समापन अवसर पर इस पार्थिव शिवलिंग महायज्ञ के अंतिम दिन वार्ड पार्षद बॉबी चावला व नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा व नवापारा देवांगन समाज के अध्यक्ष बुधराम देवांगन उपस्थित रहे. नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने कहाकि श्रावण माह भगवान भोलेनाथ की उपासना का माह हैं, ऐसे मे वार्डवासियो का यह अनोखा अनुष्ठान एक सराहनीय प्रयास हैं. भगवान भोलेनाथ बड़े दयालु हैं, वह भक्तो की हर मांग जल्द पूरा कर देते हैं. उन्होंने आयोजक समिति को इसकी बधाई भी दी. साथ ही उन्होंने माँ परमेश्वरी मंदिर स्थित शिवलिंग सहित पार्थिव शिवलिंग का आशीर्वाद प्राप्त कर वार्ड सहित नगर वासियो के लिए खुशहाली की कामना की.

कार्यक्रम को वार्ड पार्षद बॉबी चावला व देवांगन समाज अध्यक्ष बुधराम देवांगन ने सम्बोधित करते हुए सभी को इस अनुष्ठान के लिए बधाई दी. वही आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया. समापन अवसर पर विशाल भोग भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमे सैकड़ो लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया. आयोजन को सफल बनाने मे पंडित दिनेश तिवारी, पंडित सागर तिवारी, डॉ. आशीष दीवान, भोला निषाद, हेमंत देवांगन, रवि देवांगन, शिव साहू, पुनीत देवांगन, बादल देवांगन, महेश निषाद, अरुण देवांगन, पप्पू देवांगन, गोलू देवांगन, राकेश देवांगन व अजय देवांगन सहित सभी मोहल्लेवासियो का सराहनीय योगदान रहा.