नवापारा में भाजपा ने किया केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन, क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू सहित अन्य रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

img 20250204 wa00379072674444958396487

शोकसभा का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता रहे उपस्थित, दिवंगत भाजपा कार्यकर्त्ता मुस्ताक सुलड़ा सहित अन्य को दी गई श्रद्धांजलि

img 20250204 wa00401900647228025182928
फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन करते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू

केंद्रीय कार्यालय क़े खुलने से निकाय चुनाव को जितने अच्छी रणनीति की जाएगी तैयार….. विधायक इंद्रकुमार साहू

नवापारा राजिम :- नगरीय निकाय चुनाव के बीच नवापारा भाजपा मंडल द्वारा गंज रोड में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक इंद्र कुमार साहू, निकाय चुनाव के प्रभारी अंजय शुक्ला, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ओम कुमारी संजय साहू सहित अन्य पार्षद प्रत्याशी व पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

img 20250204 wa00382235920712668447012

इस दौरान विधायक इंद्र कुमार साहू व निकाय चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को केंद्रीय कार्यालय की उद्घाटन की बधाई देते हुए निकाय चुनाव में विजय प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की. केंद्रीय कार्यालय क़े खुलने से निकाय चुनाव को जितने अच्छी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जो सिद्धांतों को लेकर काम करती है. भाजपा का हर एक कार्यकर्ता सैकड़ो कार्यकर्ता के बराबर है, यह चुनाव किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि हम सब का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के दम पर हुंकार भरते हुए कहाकि भाजपा ने एक वर्ष क़े भीतर अपने किये वादों क़े मुताबिक कार्य किया इसलिए वे जरूर चुनाव जीतेंगे, नगर की जनता भाजपा को अपना समर्थन देगी .

img 20250204 wa00412198048502129847877
img 20250204 wa00424375431359110346918
उपस्थित कार्यकर्ता गण

उद्बोधन के पश्चात पार्टी द्वारा एक शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पार्टी क़े कर्मठ कार्यकर्त्ता रहे पूर्व एल्डरमेन मुश्ताक सुलड़ा, छत्तीसगढ़ी कलाकार राजेश अवस्थी व भाजपा कार्यकर्ता पंकज देवांगन के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा पूर्व एल्डरमेन मुस्ताक सुलड़ा पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता थे, निकाय चुनाव के दौरान हमेशा वे मुस्तैदी के साथ केंद्रीय कार्यालय में अपनी ड्यूटी देते थे. आज उनके दिवंगत होने के पश्चात हम सभी उन्हें बहुत ही याद कर रहे हैं, यह भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे हम कभी नहीं भूला सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *