अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने किया जनसम्पर्क कार्यालय का शुभारंभ, हर गुरुवार को दोपहर 3 बजे से लगेगा चौपाल      

img 20240917 1639234452321123134542841
जनसम्पर्क कार्यालय मे पूजा करते हुए विधायक इंद्रकुमार साहू

सदस्यता अभियान सहित पौधारोपण व मोदी जी के जन्मदिन कार्यक्रम मे हुए सम्मिलित     

नवापारा राजिम :-अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नवापारा मे स्थानीय ऋषिदास काम्प्लेक्स भवन को विधायक जन संपर्क कार्यालय के रूप मे फीता काटकर शुभारंभ कर आमजनता के लिए प्रारम्भ किया. इस दौरान वे सदस्यता अभियान सहित पौधरोपण कार्यक्रम मे भी शामिल हुए. साथ ही उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया. उन्होंने नीम व गुलमोहर का पौधा रोपा. 

img 20240917 1643498701614740829685893
img 20240917 1724464171935122544765339
नीम व गुलमोहर का पौधा लगाते हुए विधायक श्रीसाहू व अन्य

उन्होंने इस अवसर पर कहाकि   अभनपुर मे पिछले 10 साल बाद पुनः यह अवसर प्राप्त हुआ कि बीजेपी का विधायक चुनकर आया हैँ. ऐसे मे जो विश्वास हम पर जनता ने जताया हैँ उस पर खरा उतरना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए. उक्त कार्यालय मे नवापारा सहित आसपास अंचल के सभी लोगो  की समस्या को सुना जायेगा. यह जनसम्पर्क कार्यालय हर गुरुवार को आमजनता के लिए खुलेगा जहाँ दोपहर 3 बजे से उनकी समस्या को वे अपने भाजपा प्रतिनिधियों, पार्षदों के साथ सुनेंगे और उनकी समस्याओ का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओ को जनसमस्या शिविर मे उपस्थित रहने, योजनाओं की जानकारी लेने और उसका लाभ आमजन को दिलाने की बात कहीं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार की सरकार बताया.

img 20240917 1652508623359827791997723
img 20240917 1706284718770317689304440
उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक इंद्रकुमार साहू

कार्यक्रम को नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव ने सम्बोधित करते हुए सभी कार्यकर्त्ताओ को आगामी चुनाव मे भी संघठित होकर कार्य करने और नगरीय व पंचायत चुनाव मे भी भाजपा की सरकार लाने की बात कही.

img 20240917 1647012487403996566987974
img 20240917 1727024924932405672368392
सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाते हुए विधायक इंद्रकुमार साहू

कार्यक्रम मे नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव,  भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, मंडल महामंत्री नवल किशोर साहू, नत्थू साहू , नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा,   मुकुंद मेश्राम ,संजय साहू ,जिला मंत्री परदेसी साहू, सौरभ जैन, भूपेंद्र सोनी , राजू रजक, अनुज राजपूत , पार्षद बॉबी चावला, मयाराम साहू, रवि साहू, योगेंद्र कंसारी, श्रीमती ओमकुमारी साहू , श्रीमती अनिता रामेश्वर साहू , टिंकू सोनी , साधना सौरज , धनमती साहू, नीता युगल धीवर, अंकित मेघवानी, रेशम सिंह हुन्दल, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी,राजेश गिलहरे, मुस्ताक सुलड़ा, किशन साहू, किशन कोसरे , ईश्वर देवांगन,  हेमू यादव, खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्त्ता व आमजन उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *