
सदस्यता अभियान सहित पौधारोपण व मोदी जी के जन्मदिन कार्यक्रम मे हुए सम्मिलित
नवापारा राजिम :-अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नवापारा मे स्थानीय ऋषिदास काम्प्लेक्स भवन को विधायक जन संपर्क कार्यालय के रूप मे फीता काटकर शुभारंभ कर आमजनता के लिए प्रारम्भ किया. इस दौरान वे सदस्यता अभियान सहित पौधरोपण कार्यक्रम मे भी शामिल हुए. साथ ही उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया. उन्होंने नीम व गुलमोहर का पौधा रोपा.


उन्होंने इस अवसर पर कहाकि अभनपुर मे पिछले 10 साल बाद पुनः यह अवसर प्राप्त हुआ कि बीजेपी का विधायक चुनकर आया हैँ. ऐसे मे जो विश्वास हम पर जनता ने जताया हैँ उस पर खरा उतरना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए. उक्त कार्यालय मे नवापारा सहित आसपास अंचल के सभी लोगो की समस्या को सुना जायेगा. यह जनसम्पर्क कार्यालय हर गुरुवार को आमजनता के लिए खुलेगा जहाँ दोपहर 3 बजे से उनकी समस्या को वे अपने भाजपा प्रतिनिधियों, पार्षदों के साथ सुनेंगे और उनकी समस्याओ का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओ को जनसमस्या शिविर मे उपस्थित रहने, योजनाओं की जानकारी लेने और उसका लाभ आमजन को दिलाने की बात कहीं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार की सरकार बताया.


कार्यक्रम को नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव ने सम्बोधित करते हुए सभी कार्यकर्त्ताओ को आगामी चुनाव मे भी संघठित होकर कार्य करने और नगरीय व पंचायत चुनाव मे भी भाजपा की सरकार लाने की बात कही.


कार्यक्रम मे नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, मंडल महामंत्री नवल किशोर साहू, नत्थू साहू , नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, मुकुंद मेश्राम ,संजय साहू ,जिला मंत्री परदेसी साहू, सौरभ जैन, भूपेंद्र सोनी , राजू रजक, अनुज राजपूत , पार्षद बॉबी चावला, मयाराम साहू, रवि साहू, योगेंद्र कंसारी, श्रीमती ओमकुमारी साहू , श्रीमती अनिता रामेश्वर साहू , टिंकू सोनी , साधना सौरज , धनमती साहू, नीता युगल धीवर, अंकित मेघवानी, रेशम सिंह हुन्दल, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी,राजेश गिलहरे, मुस्ताक सुलड़ा, किशन साहू, किशन कोसरे , ईश्वर देवांगन, हेमू यादव, खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढीढी सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्त्ता व आमजन उपस्थित थे.