प्रभावित क्षेत्रों मे लगातार निगरानी रखने सहित प्रभावितो को हर संभव मदद के दिये अधिकारियो को निर्देश

नवापारा राजिम :- महानदी मे आई बाढ़ के बाद नगर के नदीय तटीय क्षेत्र वार्ड क्र 15 देवार पारा और 16 सोमवारी बाजार मे निर्मित हुई स्थिति और प्रभावित लोगो से मिलने बुधवार शाम अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और यहाँ प्रभावित वार्ड का दौरा कर डुबान क्षेत्र से फंसे लोगो को सुरक्षित जगह ठहराने, उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये. उन्होंने सोमवारी बाजार मे शरण लिए प्रभावित लोगो के पास उनसे बातचीत की और हालचाल जाना. जहाँ सभी ने उनसे अपनी बाते रखी. यहाँ क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू ने उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियो को सभी को तत्काल राशन सहित अन्य मुलभुत सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये.



उन्होंने बताया कि वर्तमान मे गंगरेल डेम के गेट बंद कर दिये है, जिससे जलस्तर कम हो जायेगा, जल्द ही इस समस्या से लोगो को राहत मिलेगी. उन्होंने तब तक सभी जिम्मेदारो से प्रभावित क्षेत्र पर नजर बनाये रखने की बात कही. इस दौरान नवापारा नायब तहसीलदार सृजन सोनकर, नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, सीएमओ प्रदीप मिश्रा आर आई मयाराम साहू, पटवारी नरेंद्र साहू, पार्षद चुम्मन कंडरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, पूर्व जिला मंत्री मुकुंद मेश्राम, पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी, भाजयुमो महामंत्री सौरभ सिंटू जैन, भाजयुमो उपाध्यक्ष अनुज राजपूत, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष संजय साहू, किसान मोर्चा महामंत्री कैलाश तिवारी, मनीष चौधरी, जनक कंसारी, गोविन्द साहू सहित बड़ी संख्या मे विधायक समर्थक उपस्थित थे.
