नवापारा सहित अंचल में धूमधाम से मना दसवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस      

योग मंजिल तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करता हैं… योगाचार्य डॉ. सोनसायटी   

img 20240621 wa00922148384491393792755

नवापारा राजिम :- स्थानीय नवापारा सहित अंचल में दसवा अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहित अन्य शासकीय व निजी संस्थानो में लोगो ने आज योगा किया. योग के इस रंग में राजनीतिक पार्टियां भी योग करते दिखी. नवापारा भाजपा मण्डल के पदाधिकारियों ने गुलाब पार्क में सामूहिक योग किया. इस तरह से समुचा शहर व अंचल योग के रंग में सराबोर था. नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने अपने स्टॉफ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगा किया.

img 20240621 wa00411191291504493638581

तों पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन, डॉ. राजेंद्र गदिया सहित अन्य पार्षदों, आमजन व पालिका के कर्मचारियों ने गुलाब पार्क में योगाभ्यास किया.

img 20240621 wa009184877569402724662
img 20240621 wa00887785143774655307137

वही पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित इस योग कार्यक्रम में योगाचार्य के रूप में गरिमा साहू, डॉ. रमेश सोनसायटी, डॉ. टीकम वर्मा, मंगल सेन उपस्थित थे. जो लोगो को योग के अभ्यास के साथ उनके फायदे भी लोगो को बताते जा रहे थे.

img 20240621 wa00966183601458031888383

इस दौरान सभी ने प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभाती, भत्तीका, मंन्डुक आसान, वज्रासन , सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, भ्रामरी और शांति पाठ का अभ्यास किया. अंत में पालिका प्रशासन द्वारा सभी योगाचार्यो का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया. योगाचार्य डॉ. सोनसायटी ने कहाकि योग मन मस्तिष्क सहित हमारे शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम हैं. उन्होंने कहाकि योग मंजिल तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करता हैं.

img 20240621 wa01002293931006813722761
img 20240621 wa0104623429398988106516
img 20240621 wa00993415823161371207702

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *