श्रीयांश चंद्राकर 94 प्रतिशत अंको के साथ बने बारहवी के क्लास टॉपर तों 91 प्रतिशत के साथ पल्लवी वर्मा बनी दसवीं की क्लास टॉपर
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाला स्कूल बना दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल

अभनपुर :- स्थानीय भेलवाडीह नया रायपुर में संचालित दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने सीबीएसई 12 वी व 10 वीं बोर्ड परीक्षा में अपना दमखम दिखाते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है. सोमवार को जारी हुए दसवीं – बारहवी बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम में उक्त संस्था का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. संस्था में बारहवी कक्षा के टॉप तीन बच्चों में 94 प्रतिशत अंको के साथ श्रीयांश चंद्राकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. वही द्वितीय स्थान केशव अग्रवाल 80 प्रतिशत व तृतीय स्थान आदित्यराज टंडन ने 74 प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त किया. वही दसवीं कक्षा के टॉप तीन होनहार छात्रो में छात्रा पल्लवी ने 91 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में टॉप किया है. वही द्वितीय स्थान साक्षी वर्मा 86.8 प्रतिशत ने प्राप्त किया हैं. व तृतीय स्थान 85.8 प्रतिशत अंक के साथ पुष्पांजल ध्रुव ने प्राप्त किया हैं . सभी सफल बच्चो ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनो व संस्था को दिया. विद्यालय के 12 वीं कक्षा के टॉपर श्रीयांश चंद्राकर व दसवीं कक्षा के टॉपर पल्लवी वर्मा ने बतायाकि बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए समय सारिणी बनाकर रोजाना 5-6 घंटे लगातार पढ़ाई करते थे साथ ही स्कूल शिक्षकों का भी मार्गदर्शन लेते थे . जिससे हम सभी का परीक्षा परिणाम अच्छा आया. बच्चों की इस शानदार सफलता पर संस्था के चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी ने सभी को इस सफलता की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. ज्ञात हो भेलवाडीह नया रायपुर में संचालित सीबीएसई माध्यम का दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों से पालको के बीच एक अलग ही बुनियाद गढ़ते जा रहा है. सकरात्मक विचारों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित यह शिक्षण संस्थान निरंतर आगे बढ़ रहा हैं. पूर्व में भी इस विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में एक अलग ही कीर्तिमान बनाया हैं. बच्चों की इस सफलता पर भेलवाडीह नया रायपुर स्कूल प्रभारी राजेश्वरी रात्रे , प्राचार्य दिवेश सिन्हा , कोर्डिनेटर पूर्णिमा साहू सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
