प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का देवांगन ने किया सम्मान….

img 20240330 wa00348457819572377986019


नवापारा राजिम :- 9 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसमें नवापारा नगर सहित अंचल के विभिन्न छात्रों ने प्रशंसनीय परिणाम हासिल कर अपने परिवार व समाज सहित अंचल का नाम गौरवान्वित किया है । युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन द्वारा ऐसे सभी विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है ।


इस दौरान किशोर, विद्यार्थियों से कह रहे हैं कि वर्तमान सफलता को बरकरार रखने की जवाबदारी उन्हीं लोगों पर है । जिस मेहनत और लगन से उन्होंने यह मुकाम पाया है, आने वाली कक्षाओं में भी उसे बरकरार रखते हुए ऐसी ही सफलता हासिल कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माता उन्हें बनना है । ताकि उनके परिजनों के साथ-साथ जो सपना अपने लिए उन्होंने खुद देखा है, उसे पूरा कर सकें ।
इसके अलावा किशोर विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में उन्हें जीवन के किसी भी मोड़ पर, उनकी आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दे रहे हैं । बताना जरूरी है कि किशोर पिछले 4 वर्षों से इसी प्रकार बोर्ड परीक्षाओं में टॉप 10 में आने वालों सहित उल्लेखनीय अंक हासिल विद्यार्थियों का लगातार उत्साहवर्धन करते आये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *