नवापारा मे लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, मतदाताओं में दिखा अंतिम तक उत्साह

     

 गर्मी के बावजूद छाँव, पानी व बैठने की समुचित व्यवस्था से मतदाता हुए खुश  

img 20240507 wa00444611646144137492365
img 20240507 wa00968869624132803498843

  23 मतदान केन्द्रो मे कुल 23000 मतदाताओ ने किया मतदान       

img 20240507 1229027488833853872929113

 नवापारा राजिम :- अभनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत जिले के अंतिम छोर में बसें गोबरा नवापारा शहर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. जिसके लिए प्रसाशन द्वारा  लगभग सारी जरुरी तैयारी पूरी कर लीं गई थी.  नवापारा शहर में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत  कुल  9 जगहों में 23 मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई थी . जिसमे महिला पुरुष मिलाकर कुल 22931 मतदाता मतदाताओ ने मतदान किया . इस लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा से इस बार 38 प्रत्याशी मतदान पर थे.जिसकी वजह से इस बार 3 एवीएएम मशीने यहाँ पर लगाई गई थी. मतदान को लेकर खासा उत्साह आदर्श मतदान केंद्र शासकीय आदर्श हरिहर उच्च माध्यमिक विद्यालय नवापारा में देखने को मिली जहाँ लोग अलसुबह से देर शाम तक मतदान करने पहुंचे. यहाँ बूथ क्र 220 में सुबह से ही मतदाताओ की भारी भीड़ रही. तीन तीन वार्ड होने के चलते यहाँ के लोगो को हर चुनाव में काफ़ी दिक़्क़ते होती हैं. जिसे लेकर उन्होंने आगामी चुनाव में इसमें बदलाव करने की बात भी कहीं.

img 20240507 1130469148075501653674355
img 20240507 1202266844238778614209984

इस आदर्श मतदान केंद्र में सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमे हरेक शख्श ने  ऊँगली लगी स्याही के साथ सेल्फी लेकर शोशल मिडिया में अपलोड किया. युवाओ में इसका ज्यादा प्रचलन देखने को मिला. पहली बार मत का प्रयोग कर रहे हेमलता, आसमा कौशर, दीपाली सोनी, रौनक सोनी, प्रेरणा साहू, मोनिका साहू, कविता साहू व अन्य युवाओ ने विकास और वोट अपना कर्तव्य को लेकर वोट किया.

img 20240507 124604496106876789176971

इस मतदान केंद्र स्थानीय प्रशासन के कर्मचारीगण असहाय, बुजुर्ग, कमजोर व दिव्यांगों की सेवा के लिए पुरे चुनाव तक लगे हुए थे लिहाजा आसानी से ये सभी लोग भी मतदान कर सके. वार्ड क्र -9 निवासी दिव्यांग विक्रांत सिंह राजपूत ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया तों 94 वर्षीय लक्ष्णी निषाद ने भी मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान किया.

img 20240507 1153235297125610684470301

उक्त मतदान केंद्र में नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू ने भी सपरिवार सहित जाकर मतदान किया.  यह आदर्श मतदान केंद्र पिंक बूथ था जहाँ के सभी मतदान कर्मी महिला थे. वही भीषण गर्मी के बीच में हो रहे इस लोकसभा चुनाव में पानी सहित छाँव की भी समुचित व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई हैं. साथ ही नगर के विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा शीतल पेय जल व शरबत की व्यवस्था की गई थी.जिसे लाभार्थी लोगो ने खूब सराहा. उक्त आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, पालिका कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा.

img 20240507 1202595310224879139183579

पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने बूथ क्र -220 में किया सबसे पहले मतदान 

 स्थानीय पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने 7 बजकर 1 मिनट में वोट डालकर नवापारा शहर में वोट डालने वाले प्रथम नागरिक बने.उन्होंने खोलीपारा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल बूथ क्र -220 पहुंचकर अपने मत का प्रयोग  किया. साथ ही उन्होंने लोगो में मतदान के प्रति रुझान को देखते हुए यह दावा किया कि इस बार बृजमोहन अग्रवाल जी रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजयी होने का दावा किया. उन्होंने कहाकि उन्होंने यह वोट विकसित भारत बनाने के लिए और अपने प्रिय नेता के समर्थन के लिए डाला हैं.  

बड़े आपरेशन के बाद भी वोट डालने पहुंचे राजू काबरा 

स्थानीय सुन्दरकाण्ड एवम हनुमान चालीसा समिति के संस्थापक राजू काबरा जो रायपुर  के टैगोर नगर स्थित नवकार हॉस्पिटल में पिछले हप्ते से एडमिट थे जहां उनके कान के अंदर का बड़ा आपरेशन हुवा था। उन्होंने वोटिंग करने की जिद करके 2 दिन पहले ही छुट्टी करवाकर वोट डालने पहुंचे। ठीक से चल नही पाने के बावजूद अपने वोट के महत्व को जानकर वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व 5 वर्ष में एक बार आता है।

यदि हम इसमे वोट देने से चूक गए तो फिर किसी को दोष देने का मतलब नही है । वोट ही हमारी ताकत है कि हम अच्छे लोगों के हाथों देश की बागडोर सौपे जिससे देश दुनिया ने हमारे भारत का नाम रोशन हो। हम यदि गलत लोगो के हाथों देश को सौंप देंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी भी हमे माफ नही करेगी.

img 20240507 wa00912678994656177563839

युवा नेता किशोर देवांगन ने दीनदयाल नगर स्थित मतदान केंद्र में किया परिवार समेत मतदान    

 लोकतंत्र के इस महापर्व में भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन ने परिवार सहित दीनदयाल नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने कहाकि मत उनका प्राथमिक अधिकार हैं. मतदान के जरिये ही हम सही प्रत्याशी को चुनते हैं. उन्होंने भी भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ जीत का दावा किया. इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पार्षद रूपेंद्र चंद्राकर सहित अन्य ने भी परिवार सहित मतदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *