
अपने शानदार खेल कौशल से अंचल सहित प्रदेश को किया गौरवान्वित
पिपरौद, राजिम। शिवांश इंटरनेशनल स्कूल, पिपरौद, राजिम के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी यमन भुआर्य ने सीबीएसई फ़ार ईस्ट ज़ोन अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में गोल्ड मैडल प्राप्त किया एवं क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर सीबीएसई फ़ार ईस्ट ज़ोन अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में जगह बनाई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता खोर्धा, ओडिशा में आयोजित किया गया था।

स्कूल के प्राचार्य चित्रकांत शर्मा एवं कोच सूरज टंडन ने बताया कि उनका यह चयन मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन की सचिव श्रीमती पद्मिनी शर्मा ने यमन की इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया और विश्वास जताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और विद्यालय सहित अंचल का नाम गौरवान्वित करेंगे. ज्ञात हो कि इस उपलब्धि के साथ यमन ने न केवल अपने स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजन भी काफ़ी खुश हैं.
