शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के छात्र यमन भुआर्य का सीबीएसई फ़ार ईस्ट ज़ोन अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता क़े लिए हुआ चयन

img 20250811 wa00022908890927999605319
कोच सूरज टंडन के साथ यमन

अपने शानदार खेल कौशल से अंचल सहित प्रदेश को किया गौरवान्वित

पिपरौद, राजिम। शिवांश इंटरनेशनल स्कूल, पिपरौद, राजिम के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी यमन भुआर्य ने सीबीएसई फ़ार ईस्ट ज़ोन अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में गोल्ड मैडल प्राप्त किया एवं क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर सीबीएसई फ़ार ईस्ट ज़ोन अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में जगह बनाई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता खोर्धा, ओडिशा में आयोजित किया गया था।

img 20250811 1810345903358367561609012


स्कूल के प्राचार्य चित्रकांत शर्मा एवं कोच सूरज टंडन ने बताया कि उनका यह चयन मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन की सचिव श्रीमती पद्मिनी शर्मा ने यमन की इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया और विश्वास जताया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और विद्यालय सहित अंचल का नाम गौरवान्वित करेंगे. ज्ञात हो कि इस उपलब्धि के साथ यमन ने न केवल अपने स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजन भी काफ़ी खुश हैं.

img 20250811 180648626448747771241839

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *