मां परमेश्वरी जयंती महोत्सव में होंगे शामिल
DCB न्यूज, नवापारा राजिम : स्थानीय नवापारा राज देवांगन समाज द्वारा आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन समाज की आराध्य मां परमेश्वरी का जयंती महोत्सव छांटा रोड स्थित समाज के सामुदायिक भवन में धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को आमंत्रित करने नवापारा राज देवांगन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार 1 जनवरी को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री किशोर देवांगन के मार्गदर्शन में रायपुर स्थित मंत्री चौधरी के शासकीय निवास पहुंचा, जहां प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री चौधरी को नववर्ष की बधाई देते हुए समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने का आग्रह करते हुए उन्हें समाज की आराध्य मां परमेश्वरी देवी का छायाचित्र भेंट किया ।

मंत्री चौधरी ने भी प्रतिनिधिमंडल को नववर्ष की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि बनने पर हामी भरते हुए उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर हृदय से धन्यवाद दिया । प्रतिनिधिमंडल में नवापारा राज देवांगन समाज के अध्यक्ष बुधराम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष छन्नू राम देवांगन, सह सचिव भागवत देवांगन, वरिष्ठ सलाहकार सुरेश देवांगन, वरिष्ठ सदस्यगण जागेश्वर देवांगन, गोपाल देवांगन व गैंद राम देवांगन, संरक्षक रुखमणि देवांगन, समाज की महिला अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, सचिव रेखा देवी देवांगन, वरिष्ठ सदस्य कुंती देवी देवांगन सहित अन्य सामाजिक जन शामिल थे ।