विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम से बदलेंगी गांवों की तस्वीर और तकदीर…..विजय गोयल

नईदुनिया न्यूज, नवापारा राजिम: भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष व पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल को विकसित भारत जी-राम-जी जनजागरण अभियान के समन्वय हेतु बने जिला स्तरीय टोली में सह संयोजक बनाया गया हैं. जिस पर गोयल ने पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के प्रति आभार जताते हुए इस अभियान को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 लाया गया है। जो देश के गांवों को विकसित बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

img 20260110 wa00172740675473065052441

गोयल ने कहा कि यह अधिनियम किसानों, मजदूरों और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपने पहले भाषण में ही स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार गरीबों के नाम समर्पित रहेगी और उसी भावना के अनुरूप घर-घर बिजली, शौचालय, आवास और जनधन खाते जैसी ऐतिहासिक योजनाएं लागू की गई। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम मनरेगा योजना का उन्नत और अधिक प्रभावी रूप है और कई मायनों में इससे बेहतर है। मनरेगा में जहां 100 दिनों का रोजगार मिलता था।

वहीं अब इस नए अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। इससे मजदूरों की आमदनी में स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी होगी। वही मजदूरी का भुगतान अब सात दिनों के भीतर किया जाएगा। यदि निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं होता है तो विलंबित भुगतान पर अतिरिक्त राशि मजदूर को दी जाएगी। जिसे मजदूरी पर ब्याज की तरह माना जा सकता है। मनरेगा में काम सिमित थे, अब इसमें ज्यादा काम मिलेगा. काम के तय योजना के तहत रोजगार मिलेगा. भुगतान में भी देरी नहीं होगा. इससे मजदूरों को न्याय मिलेगा और भुगतान में देरी जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा।

img 20260110 wa00168714863143518806093

उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के कार्यों को सुरक्षित रखने के लिए भी अधिनियम में महत्वपूर्ण प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहाकि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी द्वारा इस योजना के बारे में तोड़ मरोड़कर पेश करते हुए बरगलाने का काम कर रही हैं, जबकि यह वही योजना हैं. जिसमे और सुधार करते हुए ग्रामीण मजदूर किसानो के हितैषी के लिए बनाया गया हैं. उन्होंने आमजनों से कांग्रेस की बात मे न आकर जी राम जी योजना में अपना विश्वास बनाये रखने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *