फाइनल के महामुकाबले में श्री राम इलेवन ने एस आर सुपर किंग्स को दी शिकस्त
DCB न्यूज, नवापारा राजिम : श्री पूज्य सिंध पंचायत के संरक्षण एवं सिंध युवा विंग के तत्वाधान में आयोजित एसपीएल (सिंध प्रीमियर लीग) सीजन फर्स्ट का सफलता पूर्वक समापन रविवार को संपन्न हुआ. नगर के हरिहर हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस लीग के समापन अवसर पर समाजिकजनों सहित नगरवासियो की भारी भीड़ देखने को मिली. इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें समाज के युवा प्रतिभागियो को खेल जौहर दिखाने के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला. इस टूर्नामेंट मे कुल 6 टीम ने हिस्सा लिया, जिसमे टॉप 4 टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले हुए. प्रथम सेमी फाइनल के विजेता श्री राम इलेवन और दूसरे सेमीफाइनल के विजेता एस आर सुपर किंग्स के बीच फाइनल का महा मुकाबला खेला गया. जहां मैच की अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में शंकर राजपाल की श्रीराम इलेवन ने आलोक आठवानी की एस आर सुपर किंग्स को चार विकेट से शिकस्त देकर फाइनल अपने नाम किया. फाइनल के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच जियांश राजपाल 14 वर्ष रहे, जिन्होंने एस आर सुपर किंग्स के तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इनकी स्मृति में मिला पुरुस्कार
प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये स्वर्गीय आढतमल सुंदरानी जी की स्मृति में सुंदरानी परिवार द्वारा
द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपये स्वर्गीय श्री घनश्यामदास पंजवानी की स्मृति में पंजवानी परिवार द्वारा प्रदान किया गया
सिंध युवा विंग के अध्यक्ष लक्की मेघवानी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों में सुमीत सेवानी, विक्की सेवानी, आलोक राजपाल, भारत राजपाल, करतार आयलसिंघानी, रवि मूलचंदानी, युवा विंग के सभी सदस्यों सहित इस आयोजन को सफल बनाने में जुड़े सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया. समापन अवसर पर पूज्य सिंध पंचायत से पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, अशोक नागवानी, प्रेमचंद सुंदरानी, संतोष सुंदरानी, बंटी सुंदरानी, किशोर नागवानी, धर्मचंद सुंदरानी व राजीव सुंदरानी उपस्थित रहे और इस आयोजन के सफलता के लिए सभी आयोजको को बधाई दी.