संग्रहण केंद्रों से हजारों क्विंटल धान का गायब होना खुला भ्रष्टाचार हैं….मोहन

धान चूहे नहीं, सिस्टम खा गया’, 7 करोड़ के घोटाले पर आम आदमी पार्टी का सरकार पर हमला

img 20260112 1448566906574704187635382
फ़ाइल फोटो

DCB न्यूज, नवापारा राजिम : धान खरीदी के दौरान सामने आए करीब 7 करोड़ रुपये के धान घोटाले ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को सरकारी संरक्षण में हुआ संगठित घोटाला बताते हुए सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि चूहे-दीमक का बहाना बनाकर किसानों के पसीने की कमाई को दबाने की कोशिश की जा रही है।

आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन चक्रधारी ने कहा कि संग्रहण केंद्रों से हजारों क्विंटल धान का गायब होना साधारण लापरवाही नहीं बल्कि खुला भ्रष्टाचार है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर धान वास्तव में खराब हुआ तो फर्जी आवक-जावक, फर्जी बिल और CCTV से छेड़छाड़ क्यों की गई। यह सब इस बात का संकेत है कि घोटाले को सुनियोजित तरीके से छुपाया गया।

मोहन चक्रधारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक 2 प्रतिशत से अधिक धान की कमी पर सीधा निलंबन और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने पहले चुप्पी साधी और अब “सूखत” व “चूहे” का तर्क देकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिम्मेदार अधिकारियों को बचाने के लिए बयान बदलवाए जा रहे हैं।

img 20260112 144911181546362016052287

जिला विपणन अधिकारी का बयान भ्रामक

आप नेता चक्रधारी ने जिला विपणन अधिकारी के बयान को भ्रामक और गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इससे साफ होता है कि प्रशासन खुद भ्रम फैलाकर सच्चाई से ध्यान भटकाना चाहता है। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए और बड़े अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो।

मामले में लिप्त दोषियों पर दर्ज हो एफआईआर

मोहन चक्रधारी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाए, सभी जिम्मेदार अधिकारियों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो, धान घोटाले में शामिल लोगों से रिकवरी की जाए और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए। मोहन चक्रधारी ने चेतावनी दी कि यदि मामले में लीपापोती की कोशिश की गई तो आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक जन आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ धान की चोरी नहीं, बल्कि किसानों के हक और भरोसे की चोरी है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”

img 20260112 1447492705267591606266128

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *