विधायक इंद्रकुमार साहू के अनुशंसा पर नवापारा कन्या महाविद्यालय के लिए 4 करोड़ 65 लाख रूपये स्वीकृत, जल्द होगा भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ

पार्टी कार्यकर्त्ताओ सहित नगरवासियो ने जताया विधायक का आभार

नवापारा राजिम :- क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू के अनुशंसा पर नवापारा मे कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए 4 करोड़ 65 लाख की बड़ी राशि स्वीकृति हो गई, जिसके तहत अब महाविद्यालय मे पढ़ने वाली बेटियों को कन्या विद्यालय का आश्रय नहीं लेना पड़ेगा. उन्हें स्वयं का अपना नवीन महाविद्यालय भवन प्राप्त हो जायेगा. बेटियों की शिक्षा को महत्वपूर्ण समझते हुए विधायक इंद्रकुमार साहू ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसके लिए जल्द से जल्द राशि स्वीकृति कराई,जिसके तहत अब जल्द निविदा की प्रक्रिया की जाएगी और जल्द से जल्द और काम प्रारंभ किया जाएगा.

img 20241009 191707694743934946024145
फ़ाइल फोटो

इसके अलावा विधायक इंद्रकुमार साहू ने नगरवासियो के मांग अनुरूप विभिन्न वार्डो मे विकास कार्यों के निर्माण हेतु 75 लाख रुपए की विधायक निधि राशि क्षेत्र वासियों को समर्पित किये हैँ. इसके अलावा विधायक महोदय ने नवापारा नगर के विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित 3 करोड़ की राशि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है, उसकी भी जल्द ही स्वीकृति होनी की उम्मीद है. इन सभी कार्यों की अनुशंसा पर नवापारा भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहाकि क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू जी जब से विधायक बने हैँ क्षेत्र सहित नवापारा नगर के विकास के लिए तत्पर हैँ. यह सभी कार्यों की स्वीकृति उनकी विजन का ही परिणाम हैँ. उन्होंने इन विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए नगरवासियो की ओर से क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू का ह्रदय से आभार जताया. आभार सौंपने वालों में नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक विजय गोयल, जिला मंत्री परदेशी राम साहू , पार्षद प्रशन्न शर्मा, बॉबी चावला, रवि साहू, मायाराम साहू, योगेंद्र कंसारी, चुम्मन कंडरा, श्रीमती ओमकुमारी साहू, पदमनी सोनी, श्रीमती अनिता रामेश्वर देवांगन, मुकुंद मेश्राम ,संजय साहू ,भूपेंद्र सोनी, साधना सौरज , नीता धीवर, धीरज साहू , टिंकू सोनी ,सिंटू जैन , गुलशन साहू, द्विज साहू, चुम्मन साहू, राजू रजक, अंकित मेघवानी, अनुज राजपूत, नितुल देवंगन, युवराज यादव ,रमन सोनकर ,तरुण यादव, गोयल भट्ट, प्रेम साधवानी, प्रतीक शर्मा,सचिन सचदेव, गजेन्द्र यादव, हर्षा कंसारी, प्रभा बंसवार, कैलाश तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हैँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *