नव वर्ष पर घी की आहुति के साथ विशाल हनुमान चालीसा महापाठ

धार्मिक-समाजिक आयोजन के लिए चर्चित श्री सालासर सुंदरकाण्ड व हनुमान चालीसा समिति का आयोजन

img 20260101 wa00829035556040457353320

DCB न्यूज, नवापारा राजिम : स्थानीय श्री सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति के तत्वाधान में गुरुवार को नववर्ष पर विशाल हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन हुआ, जिसमे हजारों की संख्या में धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लेते हुए शानदार नववर्ष मनाया. उक्त हनुमान चालीसा महापाठ में केवल शुद्ध घी एवम नारियल की आहुति दिया गया. वही स्वाहा स्वाहा उच्चारण के साथ से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा. पुरे आयोजन को संतोष मिश्रा तर्री वाले ने विधि विधान से सम्पन्न करवाया.

img 20260101 wa00831866635816747813379
हनुमान चालीसा महापाठ करते हुए समिति के सदस्यगण

उक्त हनुमान चालीसा पाठ के प्रति बहुत ज्यादा उत्साह लोगो में देखा गया. नवापारा के अलावा दूर दूर से भक्तगण इसमे भाग लेने आये थे. उक्त आयोजन में कुल 11108 हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. ज्ञात हो कि संस्था द्वारा 21 नवम्बर से प्रारम्भ विशाल कलश शोभा यात्रा,9 दिवसीय राम कथा,11 बहुत ही निर्धन परिवार की बेटियो का विवाह,एवम गुरुवार नववर्ष पर विशाल हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन करवाया गया. उक्त सभी आयोजन भरपूर सफलता लिए संस्था के संस्थापक राजू काबरा व अध्यक्ष धरम साहू सहित पूरी समिति ने नगरवासी, राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट,नगरपालिका,,पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग,पत्रकार बन्धु,मातृ शक्ति,समस्त समाज एवम प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष जिनका भी सहयोग रहा उनके प्रति हृदय से आभार प्रगट किया. वही भूलवश हुई गलती के लिए छमा मांगते हुवे भविष्य में सभी का सहयोग की आकांक्षा की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *