जल संसाधन विभाग की घोर उदासीनता, नववर्ष पर हजारों श्रद्धालु मोबाइल फ्लैश की रोशनी में पार
DCB न्यूज, नवापारा राजिम: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर बना भव्य सस्पेंशन ब्रिज इन दिनों घनघोर अंधेरे में डूबा हुआ है। नववर्ष के अवसर पर राजिम में हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शनार्थी और श्रद्धालु मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर ब्रिज पार करने को मजबूर हैं। यह स्थिति न केवल असुविधा पैदा कर रही है, बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है।

जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित इस करोड़ों रुपये की लागत वाले ब्रिज पर लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह ठप है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई सुध नहीं ली गई। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर समस्या की ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं।
श्रद्धालुओं का कहना है कि राजिम कुंभ और माघ मेला जैसे अवसरों पर यहां लाखों लोग आते हैं। ऐसे में ब्रिज पर अंधेरा होना सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। अगर कोई हादसा होता है तो जिम्मेदारी किसकी होगी? जल संसाधन विभाग की यह लापरवाही न केवल नागरिकों की जान जोखिम में डाल रही है, बल्कि सरकार की छवि को भी धूमिल कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि मंत्री जी और विभागीय अधिकारी तुरंत संज्ञान लें और ब्रिज पर स्थायी लाइटिंग व्यवस्था बहाल करें।

क्या कहते है एसडीएम
इस पुरे मामले में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने कहाकि इस मामले में सम्बंधित विभाग के एसडीओ को अवगत कराकर इसे जल्द ठीक कराने की पहल करेंगे.