बाबा जी के संदेश हम सभी के लिए प्रेरक, बताये मार्ग पर चलने से हो सकता हैं जीवन का उद्धार… विधायक इंद्रकुमार साहू

नवापारा राजिम:- समीपस्थ ग्राम कुर्रा में गुरु बालकदास चौक में आज बुधवार को 269 वां गुरु घासीदास जंयती समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इन्द्रकुमार साहू थे. इस दौरान उनके साथ नवापारा पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, जनपद सदस्य कुंती साहू, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश ढीढी, ग्राम सरपंच पुषा उमेश साहू, उपसरपंच नुकेश गिलहरे, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य खेमराज कोसले व बंसत कोसरे सहित अन्य उपस्थित थे. शाम 4 बजे जैतखाम में श्वेत ध्वज पालो चढ़ाया गया. वही राजा गुरु बालकदास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

मुख्य अतिथि इंद्रकुमार साहू ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जैतखाम का पूजा किया और बाबा गुरु घासीदास जी से प्रदेशवासियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने 6.50 लाख की कीमत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहाकि बाबा जी के संदेश हम सभी के लिए प्रेरक हैं. हम सभी को उनके बताये मार्ग का अनुकरण करते हुए उन्हें आत्मसात करना चाहिए. उन्होंने उपस्थित जनों को नशा से रहने, सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही. बाबाजी ने जिस तरह से तत्कालीन समय में विपरीत परिस्थितियों में समाज में व्याप्त समस्याओ से लड़े, अंग्रेजो से लड़े, समाज को संघठित करने कार्य किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र बिंदु होना चाहिए. उन्होंने बताया कि सतनामी समाज के उत्थान व विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार दोनों मिलकर काम कर रही हैं. उन्होंने अपने विधानसभा में संपन्न हुए सतनाम संदेश यात्रा का जिक्र करते हुए इसका उदेश्य बताया.

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व ग्राम सरपंच ने भी सम्बोधित किया और बाबाजी के महिमा का बखान करते हुए सभी को उनके बताये मार्ग में चलने की बात कही. उक्त अवसर पर जय सतनाम चाँद सूरज पंथी पार्टी रवेली रायपुर व सत के प्रचार पंथी पार्टी सेंदर फिंगेश्वर वाले ने शानदार पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी वही रात्रिकालीन कार्यक्रम में नवा किरण छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी भंडारपुर (राजनांदगांव) का आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में सतनामी समाज अध्यक्ष रामप्रताप गिलहरे सहित सभी समाजिकजनों व ग्रामीणों का सरहानीय योगदान रहा.
स्वर्गीय हृदयराम गिलहरे के परिजनो से की मुलाक़ात

विधायक इंद्रकुमार साहू ने कुर्रा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान स्वर्गीय ह्रदयराम गिलहरे के परिजनों से मुलाक़ात करते हुए उनकी पत्नी कला बाई गिलहरे, उनके पुत्र धर्मवीर गिलहरे, प्रवीण गिलहरे, गजेंद्र गिलहरे व नुकेश गिलहरे सहित अन्य का कुशलक्षेम जाना. उन्होंने कहाकि स्वर्गीय गिलहरे सतनामी समाज के वरिष्ठ व पार्टी कार्यकर्त्ता थे. उन्होंने समाज के लिए किये गए उनके योगदान को याद भी किया.