पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल नेराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितीन नबीन को पटना जाकर दी बधाई

fb img 17666514132691426492620448032085
बाँकीपुर सीट से चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल

नवापारा राजिम : पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितीन नबीन को उनके पटना निवास में मिल कर बधाई दिया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नबीन से अन्य दूसरे महत्वपूर्ण विषयो पर भी चर्चा हुई. ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार राज्य के चुनाव के दौरान बाँकीपुर सीट से नितीन नबीन के चुनावी प्रचार में गोयल शामिल हुए थे, और उन्हें जिताने में अपना सहयोग प्रदान किया था. पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने कहाकि श्रीनबीन पार्टी के कुशल व शानदार रणनीतिकार हैं, उनकी लम्बी राजनीतिक यात्रा का लाभ पार्टी को मिलेगा और निश्चित रूप से पार्टी और मजबूत होंगी. उन्होंने कहाकि कार्यकर्त्ताओ में भी श्रीनबीन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष घोषित होने के बाद हर्ष का माहौल हैं, युवाओ की सहभागिता भी पार्टी में और ज्यादा रूप में देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *