
मेरा जीवन भगवान जग्गन्नाथ का आशीर्वाद, मंदिर कमेटी का जताया आभार

नवापारा राजिम :- प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी राधाकृष्ण मंदिर से रथ यात्रा निकाली गई.जिसमें पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल भगवान श्री जगन्नाथ के भक्तों को गजामुंग का प्रसाद वितरण करते नजर आए. पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री गोयल ने बताया कि जब से उन्होंने होश संभाला है यह मौका उन्हें मिलते आया हैं कि वह लगातार रथ यात्रा के दौरान भक्तों के बीच जाकर गजा मूंग का वितरण करते हैं. रथ यात्रा के दिन वे कहीं भी बाहर रहे शहर पहुंच कर इस रथ यात्रा में सम्मिलित होते हैं. इसके लिए उन्होंने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल व गिरधारी अग्रवाल का हृदय से आभार जताया. उन्होंने बताया कि भक्तों को गजा मूंग का वितरण कर उन्हें आनंद की अनुभूति होती है साथ आत्मा तृप्त हो जाती है. इस दौरान श्री गोयल क़े साथ विधायक इंद्रकुमार साहू भी रथ में प्रसाद वितरण करने सम्मिलित हुए और भक्तो को प्रसाद वितरित करते नजर आये.

उन्होंने बताया कि उनका यह जीवन भगवान श्री जगन्नाथ की ही देन है, क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व रथ यात्रा की समाप्ति के दौरान श्री गोयल को विद्युत पोल के चपेट में आने से करंट लग गई थी और उनका बचना मुश्किल था. लेकिन भगवान श्री जगन्नाथ का ही आशीर्वाद था कि वह आज आम जनता के बीच है और लोगों की सेवा कर रहे हैं.
बताना यह भी आवश्यक होगा कि पालिका द्वारा रथ यात्रा के दौरान फायर ब्रिगेड से कृत्रिम बारिश की व्यवस्था की जाती है, यह प्रथा भी पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल जी द्वारा 20 वर्ष पूर्व पालिका प्रसाशन क़े सहयोग से प्रारंभ कराया गया था. क्योंकि दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्तगण यहां पर रथयात्रा में शामिल होने पहुंचते हैं, और यात्रा के दौरान गर्मी और उमस से परेशान होते रहते थे, ऐसे में उन सभी क़े लिए कृत्रिम बारिश की व्यवस्था कर उन्हें आराम प्रदान की कोशिश की जाती है. वही सभी भक्तगण इस कृत्रिम बारिश का आनंद उठाकर इसका लाभ लेते हैं.