नवापारा राजिम:- स्थानीय नवापारा पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालो क़े खिलाफ नकेल कसते हुए मादक पदार्थ बेचने वाले व्यक्ति क़े खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायलय पेश किया हैं. आरोपित का नाम राजकुमार सागरवंशी पिता मोतीराम सागरवंशी उम्र 53 वर्ष साकिन ग्राम टीला थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का एक का रहने वाला हैं. उक्त व्यक्ति द्वारा सफेद रंग की प्लास्टिक थैला में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखकर ले जाया जा रहा था. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के मुखबिर के बताएं स्थान ग्राम टीला चौक के पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर आरोपी के कब्जे से 02 पैकेट गांजा वजन क्रमशः 986 ग्राम जुमला वजन 1.964 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती- 20000/ रुपये जब्ती किया गया.
और आरोपित क़े विरुद्ध अपराध क्रमांक- 206/2025 धारा- 20 (ख) NDPS एक्ट- क़े तहत कार्यवाही किया गया. इस कार्यवाही में नवापारा टीआई जीतेन्द्र ऐसैया सहित अन्य पुलिस अधिकारी व स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा.
नवापारा में भी हो इसी तरह की बड़ी कार्यवाही
स्थानीय नवापारा पुलिस की इस कार्यवाही क़े बाद नवापारा क़े अनेको लोगो ने नवापारा क़े अलग अलग जगहों में मादक पदार्थ का विक्रय करने वालो क़े खिलाफ बड़ी कार्यवाही की मांग की हैं. क्योंकि कार्यवाही ना होने क़े चलते इनके हौसले काफ़ी बुलंद हो गए हैं. और वे लगातार इस अवैध काम में संलिप्त हैं.