सोमवारी बाजार मार्ग से भारी वाहनों के प्रतिबन्ध को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार, नगर निरीक्षक व सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

img 20260105 wa00201283431518797938697

DCB न्यूज, नवापारा राजिम : नगर के सोमवारी बाजार मगरलोड रास्ते से भारी वाहन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने हेतु मण्डल उपाध्यक्ष धीरज साहू व पालिका सभापति निर्मला साहू के नेतृत्व में नवापारा तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर, नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लवकेश पैकरा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेखित किया गया हैं कि इस मार्ग से रेत भरी वाहन सोमवारी बाजार मार्ग के घने बस्ती से होकर गुजरती हैं, जहाँ काफ़ी भीड़भाड़ रहती हैं. वही इन रेत गाड़ियों को चलाने वाले ड्राइवर नशे की हालत में नियंत्रण से बाहर होकर गाड़ी चलाते हैं,पूर्व में भी इन रेत गाड़ियों के चलते लोगो की जान जा चुकी हैं, हाल ही में सोमवारी बाजार में अनियंत्रित रेत भरी वाहन वही बने शासकीय काम्प्लेक्स में जा घुसी , जिससे काम्प्लेक्स टूट गया. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.

img 20260105 wa00195848092833082132554

मण्डल उपाध्यक्ष धीरज साहू ने ज्ञापन में बताया हैं कि वर्तमान में पुनःभारी संख्या में रेत गाड़ियों का चलना जारी हैं, जिससे पुनः घटना घटने की आशंका बनी हुई हैं, वही मोहल्लेवासी व राहगीरों में खतरा का अंदेशा बना रहता हैं. ऐसे में उन्होंने इन सभी अधिकारियो से निवेदन करते हुए इन रेत वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की मांग की. वही किसी भी दुर्घटना कि स्थिति में शासन प्रसाशन की जवाबदेही की बात कही. ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से नवापारा भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष धीरज साहू, पालिका सभापति निर्मला साहू,पार्षद नम्मू ध्रुव, पूर्व पालिका सभापति प्रसन्न शर्मा, पूर्व पार्षद अनूप खरे, कैलाश तिवारी, राजू बांसवार, मुकेश निषाद, सुरेंद्र सोनी सहित अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *