राजिम कुम्भ में यात्रियों एवं साधु-संतों की सुविधाओं को लेकर रेल्वे व चैम्बर की बीच हुई अहम् चर्चा

कुंभ मेले के दौरान देश-भर से आने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रेल सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना

DCB न्यूज, नवापारा राजिम : छत्तीसगढ़ के प्रयागराज ”राजिम” में कुंभ 2026 की तैयारियों को लेकर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अहम चर्चा हुई. हाल ही में छोटी लाइन से ब्रॉडगेज में परिवर्तित हुए नवीन राजिम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु यह महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।


छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में डीआरयूसीसी मेंबर एवं चेम्बर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन ने स्थानीय व्यापारियों और विभिन्न समाज के अध्यक्षों के साथ राजिम स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान स्टेशन मास्टर गोपीनाथ एवं रेल कर्मचारियों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कुंभ मेले के दौरान देश-भर से आने वाले साधु-संतों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए रेल सुविधाओं को सुदृढ़ बनाना है।

img 20260105 wa00492776659382099028552


बैठक में मुख्य रूप से यात्री सुविधा विस्तार को केंद्रित किया गया. जहाँ कुंभ के दौरान बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर पेयजल, विश्राम गृह और सुरक्षा व्यवस्था पर बिंदुवार चर्चा की गई। साथ ही देश के विभिन्न कोनों से आने वाले अनुयायियों के लिए रेल मार्ग से सुगम पहुँच सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुझाव साझा किए गए। वही स्थानीय व्यापारिक जगत और रेल प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित किया गया ताकि नवापारा-राजिम की छवि एक भव्य और व्यवस्थित तीर्थ स्थल के रूप में उभरे।


इस अवसर पर लोकेश चंद्रकांत जैन ने कहा कि राजिम रेलवे स्टेशन का ब्रॉडगेज में परिवर्तन क्षेत्र के लिए एक नई जीवनरेखा है। कुंभ 2026 में आने वाले हर एक श्रद्धालु को रेलवे की ओर से बेहतर अनुभव मिले, इसके लिए हम प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। समीक्षा के दौरान स्थानीय व्यापारी गण और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने आगामी कुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *