नकाबपोश हथियारबंद गिरोह की रेकी से नवापारा शहर में दहशत,सीसीटीवी फुटेज वायरल

गोबरा नवापारा में व्यापारियों में भय का माहौल, पुलिस से रात्रि गस्त बढ़ाने की मांग

DCB न्यूज, नवापारा राजिम: शहर में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विगत 28 दिसंबर की रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच 8-9 हथियारबंद और नकाबपोश बदमाशों का एक गिरोह इंदिरा मार्केट से होते हुए मुख्य सदर रोड के चांदनी चौक तक बेखौफ घूमता नजर आया। इस गिरोह की रेकी करते हुए की हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं, जिनके फुटेज अब शहर के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

img 20260103 1837154518997909758788198

इन वीडियो को देखकर व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लोग रात के समय घरों से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं, जबकि व्यापारी अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इतने बड़े गिरोह का हथियारों के साथ खुलेआम घूमना पुलिस की पेट्रोलिंग पर बड़ा सवालिया निशान लगा रहा है। नियमित गश्त के बावजूद बदमाश इतनी निर्भीकता से कैसे सड़कों पर उतर आए?

img 20260103 1836586580993184105406332

इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी है। पुलिस ने फुटेज की जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, व्यापारियों का कहना है कि केवल जांच से काम नहीं चलेगा, बल्कि रात्रि पेट्रोलिंग को और सख्त करने की जरूरत है।

देखना यह होगा कि पुलिस इस वायरल फुटेज के आधार पर कितनी जल्दी गिरोह के सदस्यों तक पहुंच पाती है और शहर में सुरक्षा का भरोसा बहाल कर पाती है या नहीं। फिलहाल, गोबरा नवापारा और आसपास के इलाकों में भय का साया बना हुआ है।

30 दिसंबर की रात शीतलापारा में हुई थी चोरी

ज्ञात हो कि 30 दिसंबर की रात नगर के शीतला पारा में अज्ञात चोरो ने लाखो की सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए. जिसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया हैं.

क्या कहते हैं नवापारा थाना प्रभारी

इस पुरे मामले में नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने कहाकि सभी फूटेज को क्राइम ब्रांच को भेजा गया हैं, जानकारी लगा रहे है कि ये कोई गैंग हैं या और कोई हैं. रात्रि में पुलिस गस्त और ज्यादा बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *