शिक्षा से होता हैं मनुष्य का सर्वांगीण विकास…. प्रेसिडेंट प्रकाश दावड़ा जी

गत वर्ष पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वालो को किया गया सम्मानित


नईदुनिया न्यूज, नवापारा राजिम :- स्थानीय दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल राजिम के तत्वाधान में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव अनहद ज्ञान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव रचना एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश दावड़ा व दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल व सीआईटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी थी. नर्सरी से 8 वीं तक संचालित अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी. बच्चों द्वारा विद्यालय द्वारा दिए गए अनहद ज्ञान के थीम पर अलग अलग चक्र के हिसाब से डांस प्रस्तुतिया दी जिसे पालको द्वारा खूब सराहा गया.

ऑपरेशन सिन्दूर, सती डांस, शिव तांडव, क्रिसमस, बॉलीवुड, प्रकति, पृथ्वी, कराते, योग आदि से जुड़े प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. विद्यालय का वार्षिक विवरण संस्था के प्राचार्य प्रशांत दीप ने दिया. वार्षिकोत्सव के अवसर पर गत वर्ष अपनी कक्षा में पढ़ाई में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सराहा गया.

प्रेसिडेंट प्रकाश दावड़ा ने कहाकि उनका उद्देश्य हैं इस अंचल को अच्छा स्कूल मिले, इसके लिए वे पूरी तरह प्रयासरत हैं. उन्होंने कहाकि शिक्षा से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता हैं, इसलिए उनकी संस्था अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही हैं. उन्होंने सब कुछ बनने से पूर्व पहले से अच्छे मनुष्य बनने की नसीहत सभी बच्चों दी. चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी ने कहाकि आज के दौर में अच्छा विद्यालय का चयन भी महत्वपूर्ण होता हैं, उन्होंने दावड़ा ग्रुप ऑफ़ स्कूल की विशेषता बताते हुए आज के परिवेश के हिसाब से डी आई एस संस्था को परफेक्ट बताया और सभी को दावड़ा ग्रुप ऑफ़ स्कूल से जुड़ने की अपील की. उन्होंने बच्चों की अच्छी हुए बुनियादी शिक्षा के आगे भी और अच्छी पहल करने की बात कही. संस्था की सेंटर हेड कविता शर्मा ने उपस्थित पालको का आभार जताते हुए हमेशा उनके भरोसे पर खरे उतरने की बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सेंटर हेड कविता शर्मा, प्राचार्य प्रशांत दीप, सहित समस्त शैक्षणिक स्टॉफ का सरहानीय योगदान रहा.