संगठन को मजबूती प्रदान करने दिया बड़ा मौका

नईदुनिया न्यूज, नवापारा राजिम : स्थानीय अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के तेज तर्रार युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश मंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी संगठन ने सौंपी हैं. उनकी नियुक्ति भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की सहमति से अशोक साहू प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया हैं.

युवाओ में लोकप्रिय व प्रेरणास्रोत किशोर देवांगन की प्रदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति उनकी पार्टी के प्रति सक्रियता व वर्षो तक पार्टी की गई सेवा व मेहनत का परिणाम हैं. अपनी नियुक्ति पर युवा नेता किशोर देवांगन ने शीर्षस्थ पार्टी नेताओं के प्रति आभार जताते हुए पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियो को सही ढंग से निर्वहन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने क्षेत्र को अपने कार्यशैली से और ऊंचाई पर ले जाने की बात कही. किशोर की नियुक्ति पर उनके समर्थको ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की.