विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को किया स्मरण
DCB न्यूज, नवापारा राजिम: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्रीराम प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा हरिहर हाई स्कूल परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा प्रांगण में सेवा कार्य अंतर्गत साफ़-सफाई अभियान संचालित किया गया।

सेवा कार्य पूर्ण होने के पश्चात स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों का स्मरण किया। इस दौरान “नंद के आनंद की जय विवेकानंद की” एवं “स्वामी विवेकानंद की जय” के उद्घोष लगाए गए, जिससे परिसर राष्ट्रभक्ति एवं युवाशक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया.
कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण के संदेश से प्रेरित करने का उद्देश्य रखा गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगरपालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सोनकर समाज के प्रमुख पवन सोनकर,प्रदीप मिश्रा, योगेश यादव, हेमलाल खूंटे,मुकेश निषाद, फत्ते तारक, सोहेंद्र साहू, दिलीप यादव, गौरव सामनानी, पुखराज साहू, सेवक साहू, हेमंत साहू आदि सम्मिलित हुए।